_ BSF ने लगाए 500 पौधों लगाकर किया शुरु


जैसलमेर: भारत-पाकिस्तान सरहद के रेगिस्तानी इलाके को हरा-भरा बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने कमर कस ली है. रेगिस्तान को नखलिस्तान बनाने की अनूठी मुहिम के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी मानसून में सरहद पर जगह-जगह पौधे लगाने का काम कर रहे हैं।
सीमा सुरक्षा बल की 92 बीएन बटालियन की ओर से बॉर्डर के इलाकों में पौधारोपण किया गया। BSF की 92वीं वाहिनी बरमसर के कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में वाहिनी के तहत आने वाली सीमा चौकियों पर पौधरोपण किया. इस दौरान कुल 500 पौधों को लगाया गया. BSF की 92वीं वाहिनी बरमसर के कमांडेंट संजय चौहान ने बताया कि सरहद की रखवाली के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल सरहद को हरा भरा बनाने का भी बीड़ा उठाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस अनूठी मुहिम के तहत हम सीमा क्षेत्र व आसपास के इलाकों को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं. तारबंदी के पास रेगिस्तान में भी हमने करीब 500 अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए हैं ताकि आने वाले समय में यहां इलाका हरा भरा रहे और गर्मियों में भी सबको आराम मिले. उन्होंने बताया कि पौधों में नियमित रूप से पानी डालने और उनकी देखभाल करने के लिए भी सबको निर्देश दिए गए हैं।
_पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा और साफ बनाना
वाहिनी कमांडेंट ने मौजूद अधिकारियों, जवानों को अपने आस-पास के परिसर को हरा-भरा रखने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा और विशेषकर जैसलमेर के इलाके को हरा भरा बनाने के लिए फलदार, छायादार और सजावटी पौधों का पौधारोपण किया जाता रहा है. BSF की 92 बीएन बटालियन का लक्ष्य बरमसर कैम्पस और आस-पास के इलाकों और बॉर्डर के इलाकों में पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा और साफ बनाना है।