जैसलमेर नाचना पुलिस थाना क्षेत्र के गाँव भारेवाला में स्थित पेट्रोल पंप जाखड़ फिलिंग स्टेशन पर बुधवार रात को बिजली तारों की चपेट में आने से टैंकर चालक को इलेक्ट्रिक करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारेवाला गाँव स्थित पंप का टैंकर ड्राईवर बुधवार रात पेट्रोल पंप पर अकेला था, उसने टैंकर की छत पर चारपाई डाल ली और सो गया जिसके ऊपर से ही 11kv विधुत लाइन गुजर रही थी. रात को करीब एक बजे किसी काम से वो उठा तो बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. बिजली का झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
टैंकर चालक बरकत खान पुत्र अते खान (35 वर्ष ) जोधपुर जिले की फलोदी तहसील के कुशलावा गाँव का निवासी बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर नाचना पुलिस की टीम भारेवाला पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक के पास उपलब्ध सीसीटीवी फूटेज में टैंकर चालक को करंट लगने की पुष्टि हुई है.