ePaper News Paper Digital Platform

जैसलमेर, 15 मई/ जैसलमेर जिले से बुधवार को कोरोना जांच के लिए भिजवाए गए सेंपल्स में कुल 223 की रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. के. बारूपाल ने बताया कि प्राप्त 223 जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल 206 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है जबकि पोकरण के दो जनों की रिपोर्ट पोजिटीव आयी है। पन्द्रह सेंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
उन्होंने बताया कि परसों लिए गए जैसलमेर के 126 सेंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 116 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो कि जैसलमेर शहर, भादासर एवं खींया में पाए गए कोरोना संक्रमित (पोजिटीव) व्यक्तियों के रिश्तेदार हैं। जबकि जैसलमेर क्षेत्र के 10 जनों की रिपोर्ट आनी शेष है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पोकरण क्षेत्र से लेकर भिजवाए गए 97 सेम्पल्स में 92 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटीव आयी है जबकि 90 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और 5 जनों की रिपोर्ट आनी शेष है।