27 फरवरी को हुई थी की शादीशेरगढ़(जोधपुर)( ओम एक्सप्रेस ब्यूरो )
जोधपुर जिले के शेरगढ़ के पास बोलेरो केम्पर -ट्रेलर के टक्कर हो जाने के कारण भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 11 लोगो मौत हो गई और 3 घायल हो गए।घायलों को जोधपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।जहां पर ईलाज चल रहा है।यह लोग बाड़मेर के बालोतरा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे थे जातरुशेरगढ़ के सोईन्तरा (जोधपुर) मेघा हाइवे के पास गवारिया होटल के पास बोलेरो व ट्रेलर की जबर्दस्त भिडंत हुई थी।मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गई।क्रेन की सहायता से निकाले जा रहे बोलेरो केम्पर में फसे शव