बीकानेर /जम्मू-बठिंडा एक्सप्रेस(19226/19225) अब जोधपुर तक चलेगी। यह फैसला रेल मंत्रालय ने लोगों की मांग को देखते लिया है। ट्रेन के जोधपुर तक चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित है। ट्रेन (19226) बठिंडा से सुबह 9:50 पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात में 8:35 पर जोधपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन (19225) बठिंडा-जम्मू एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 6:25 पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 6:30 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

यह है नया शेड्यूल
ट्रेन जम्मू से रात 9:30 पर रवाना होगी, जो सुबह 9:40 पर बठिंडा, 11:20 पर हनुमानगढ़, 12:20 सुरतगढ़, दोपहर 3:20 बीकानेर, 4:27 नोखा, शाम 6:03 मेडता रोड, रात 8:35 जोधपुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन जोधपुर से सुबह 6:25 पर प्रस्थान करेगी और 8:32 पर मेडता रोड, 10:51 पर नोखा, 12:40 पर बीकानेर, दोपहर 3:25 पर सूरतगढ़, 4:20 पर हनुमानगढ़, शाम 6:30 बठिंडा और सुबह 6:35 पर जम्मू पहुंचेगी।

जम्मू-सियालकोट रेल लाइन का किया दौरा
जम्मू-सियालोट रेल लाइन पर आरएस पुरा और सुचेतगढ़ रेलवे स्टेशन को विरासत स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस रेलवे लाइन का उपयोग आजादी के पहले तक किया जाता था।

सोमवार को डीआरएम फिरोजपुर डिवीजन राजेश गुप्ता, एडीआरएम जम्मू रमणीक सिंह और पर्यटन निदेशक जम्मू दीपिका शर्मा ने इन स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने इन प्राचीन रेलवे स्टेशन को विरासत स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा की।