– भाभी ने ननद मोबाइल पर बात करने के लिए किया था मना
जोधपुर।झंवर थानंतर्गत बड़लिया गांव में भीलों की ढाणी स्थित मकान में सो रही भाभी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर ननद ने शव लोहे के अंग में छुपा दिया। दुर्गंध आने पर बक्सा खोला तो हत्या की पोल खुली। जानकर सूत्रों के अनुसार भाभी ने ननद मोबाइल पर बात करने के लिए किया था मना किया था। इस बात को लेकर ननद भाभी से नाराज़ थी।
पुलिस ने शुक्रवार को बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा ननद को हिरासत में लिया।जांच कर रहे बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल बिशनोई ने बताया कि बड़लिया में भीलों की ढाणी निवासी रेखा (43) पत्नी पप्पाराम भील की हत्या की गई है। म पिचियाक के पास खारोड़ी बेरा निवासी उसकी बड़ी पुत्री विमला पत्नी राकेश भील ने मृतका की ननद व अपनी बुआ पूजा पत्नी सतुराम भील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पाली जिले में रोहट थानंतर्गत भूरडिय़ा निवासी आरोपी पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच शुरू की गई है। मृतका के दो बेटों व एक पुत्र है।

