जैसे अवैध कारोबार हथियारों की तस्करी और जेल में मोबाइल मिलने के बाद अब जेल में अवैध वसूली कोलेकर जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है

जोधपुर! केंद्रीय कारागार जोधपुर इन दिनों अपराधियों का आरामगाह बनती नजर आ रही है जेल में कई बार मोबाइल महीने के बाद अब जेल में बन गया उसे अवैध वसूली की बातें भी सामने आ रही है एक बंदे ने जेल के अंदर के वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन को और सकते में डाल दिया कि अंदर आखिर क्या क्या अवैध काम हो रहे हैं जोधपुर जेल इस बात को लेकर एक बार पुन सुर्खियों में है

जेल से अयोध्या की तस्करी के बारे में अभी पुलिस ने जेल में बंद विचार दिन तेजा को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई एक बंदी आजाद सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित निवासी करारी वाया मारवाड़ जंक्शन जिला पाली हे 14 बरस से जोधपुर जेल में है जेल प्रशासन द्वारा इनको बार-बार परेशान किया जा रहा है जिला प्रशासन जोधपुर और समस्त राजपुरोहित समाज से मदद की गुहार की है