बीकानेर ।ज्ञान विधि पी.जी .महाविद्यालय बीकानेर परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक एवं पर्यावरण प्रेमी स्व. ज्ञान प्रकाश बिश्नोई की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश बिश्नोई की मूर्ति का अनावरण उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी देवी के द्वारा किया गया। इस असवर पर मुख्य अतिथि राम कृष्ण दास गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, विशिष्ट अतिथि भागीरथ कड़वासरा अधिवक्ता, प्रोफेसर डॉ. अमर पाल सिंह एवं राजाराम धारणिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल.बिश्नोई एवम् प्रमोद खन्ना अध्यक्ष प्रबंध समिति आदि ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया।
मूर्ति अनावरण के पश्चात ज्ञान प्रकाश की प्रथम पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में बनाने के लिए पुष्पाजंलि का कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्जवलित करके मुख्य अतिथि आर. के दास गुप्ता एवं अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। डॉ.बी.एल. बिश्नोई प्राचार्य ने आर.के. दास गुप्ता मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ. पवन कुमार बिश्नोई न्यायिक मजिस्टेऊट, लाडनू ने प्रोफेसर डॉ. अमर पाल सिंह डीन विधि विभाग इन्द्र प्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली का माल्यार्पण कर स्वागत किया, श्रवण कुमार बिश्नोई, कमिश्नर नगर पालिका सीकर ने भागीरथ कड़वासरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रवण कड़वासरा लाडाणा ने भागीरथ बिश्नोई का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। सन्त कुमार ने प्रोफेसर डॉ. अमर पाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशत दत गोदारा ने आर.के. दास गुप्ता मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अन्त में रामनाथ ने प्रोफेसर डॉ. अमर पाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों को साफा पहनाकर क्रमश: सर्व आर.के. दास गुप्ता, भागीरथ कड़वासरा, डॉ. अमर पाल सिंह, प्रमोद खन्ना का स्वागत किया गया। डॉ.बी.एल. बिश्नोई प्राचार्य ने स्वागत भाषण में स्व. ज्ञान प्रकाश बिश्नोई का संक्षिप्त वनी का परिचय कराते हुये उनका शिक्षा के प्रति रूचि को सार्थक करने लिए इस विधि माविद्यालय की स्थापना सन् 2003 में की ओर शिक्षा के क्षेत्र में आज सम्पूर्ण भारत में छात्र यहां से अध्ययन कर न्यायिक सेवा में एवं प्रसासनिक एवं विधि प्रवक्ता के रूप में उनके नाम को प्रकाशित कर रहे है। तथा पुलिस सेवा में रहते हुये असहाय व गरीब लोगो की सदा मदद करते थे। तथा सेवा निर्वति के बाद महाविद्यालय में पूर्ण रूप सहयोग दिया तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उनका योग सहरानीय है। उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का ज्ञान प्रकाश बिश्नोई की प्रथम पुण्य तिथि पर स्वागत सम्मान किया। तत् पश्चात ए.पी सिंह, भागीरथ बिश्नोई, राजाराम धारणिया आदि ने ज्ञान प्रकाश के साथ गुजारे सुनहरे पलो को याद करते हुये। उनकी कर्मठता, कर्तव्य परायण भावना से कॉलेज में वृक्षा रोपण के कार्यो की भूरिभूरि प्रसंसा की। प्रमोद खन्ना ने अध्यक्षीय उद्बोदन में सभी मेहमानों के आगमन पद आभार व्यक्त किया। तथा संस्था के विकास के लिए बी.एल. बिश्नोई द्वारा किये गये कठिन परिश्रम की जमकर तारिफ की तथा शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान की अलख जगाने वाली महान विभूति ज्ञान प्रकाश बिश्नोई के व्यकित्व पर प्रकाश डाला। अन्त में इस गरिमामय समारोह की स्मृति में मुख्य अतिथि आर.के. दास गुप्ता, भागीरथ कड़वासरा, डॉ. अमर पाल सिंह, प्रमोद खन्ना आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर मूर्ति अनावरण व पुष्पाजंलि कार्यक्रम में पधारे हुये निम्न समाज सेवी एवं प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि एवं स्मानित मंच द्वारा स्मृति चिन्ह एवं ज्ञान प्रकाश का तेल चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सर्व आर.के. बिश्नोई, भजन लाल कड़वासरा, रामूराम खिचड़, हंस राज डेलू, मदन लाल पूनिया, गणपत राम , अमरू खिचड़, राज कुमार कड़वासरा, राधेशया म, गंगा बिशन रिटार्यड गिरदावर, किशन लाल खिचड़, पंकज जैन, नरेन्द्र कोचर, शान्ति लाल बोथरा, दीप चन्द , डॉ. शंकर लाल, मोखराम धारण्यिा, प्रो. एल.एन. खत्री, डॉ. एम.एल. जोईया, डॉ. इकबाल अहमद उस्ता सेवा निर्वत निदेशक फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो, राकेश कुमार तथा रतन लाल आदि को स्मृति भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रवि बिश्नोई ने किया तथ कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों के लिए सुरूचि भोज कराकर सभी आगन्तुकों को फलदार पौधे उपलब्ध करवा गये।