जयपुर । शहर की सोल एंड सोलेस संस्था की संस्थापक
प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर के रूप में विख्यात डॉ.अनु चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय आयोजन में दुबई की प्रोटोकॉल प्रमुख अतफानी बिजनेस गेट की संस्थापक और अध्यक्ष और सीईसी-यूके की वैश्विक अध्यक्ष लैला राहल तथा वास्तु आचार्य और नारी ज्योतिष के विख्यात डॉक्टर समीर खोजा के करकमलों से नवीन चक्रा नक्षत्र टैरो कार्ड लांच किए। टैरो कार्ड ज्योतिष फलादेश की एक अद्भुत और प्राचीन विधा है जिसमें डॉ अनु चौधरी 30 सालों से ज्योतिष के क्षेत्र में बखूबी कार्य कर रही है और पिछले 3 वर्षों में नई खोज चक्र एस्ट्रोलॉजी एस्ट्रो शक्ति कोर्स से उन्होंने वहां के लोगों को अवगत कराया तथा अपनी इस कला से वहां के लोगों को लाभान्वित भी किया।

डॉ चौधरी ने टेरो कार्ड देखकर जिस बखूबी अंदाज शारिरिक व आपसी संबंधों बारे में जानकारी उपलब्ध करा वहां उपस्थित सभी जनों को अपनी टेरो रीडिंग लाभान्वित कर दिया। यह अपने आप में एक उपलब्धि है कि इस ज्ञान के माध्यम से भाषा धर्म जाति व देश की सीमाएं कहीं पीछे छूट गई और सभी इस ज्ञान से लाभान्वित होकर अनुग्रहित महसूस कर रहे थे । इस पटल पर मात्र दुबई शहर के ही नहीं वरन अमेरिका यूरोप अरब कंट्री के और भी लोग तथा तुर्किस्तान के लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने इसका ज्ञान अर्जन किया। डॉ.अनु चौधरी की इस उपलब्धि के लिए उनके परिवार से हिमांशु तथा संपर्क संस्थान की समन्वयक महासचिव रेनू शब्दमुखर सहित अनेक ज्योतिषाचार्यो ने बधाई प्रेषित की है।