बीकानेर /राजीविका (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
मिशन) के स्वयं सहायता समूहों द्वारा
हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय-केन्द्र
”झरोखा’का उद्घाटन जिला कलेक्टर
कुमार पाल गौतम द्वारा किया गया। जिला
कलेक्टर द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता
समूहों की महिलाओं को संबोधित करते
हुवे कहा की और मेहनत करके हस्त-
निर्मित विभिन्न श्रेणी के ज्यादा मात्रा तथा
गुणवन्ता युक्त उत्पादों का निर्माण करें
ताकी उनकी आजीविका में वृद्वि हो साथ
ही इस विक्रय केन्द्र को विशाल रूप दिया
जा सकें। जिला परियोजना प्रबंधक रमेश
कुमार व्यास ने बताया की वर्तमान में
जिले में कुल 4105 समूह कार्यरत है
इनकी देखभाल के लिए 13 क्लस्टर
लेवल फेडरेशन संचालित है। समूह की
महिलाओं को राजीविका विभाग द्वारा
अनुदान एवं आजीविका बढाने हेतु
सहायता राशि के रूप में अब तक 21.5
करोड़ रूपये दिये जा चुके है।

इस अवसर
पर उपस्थित जिला विकास प्रबंधक,
नाबार्ड रमेश ताम्बिया ने नाबार्ड की
विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।