_अब निर्वाचन आयोग जारी करेगा अधिसूचना
_तीन बसों में सत्ताधारी विधायकों को बाहर ले जाया गया
रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है। अब निर्वाचन आयोग इसे लेकर अधिसचूना जारी करेगा। इस बीच देर शाम सत्तारूढ़ यूपीए के विधायकों की बैठक होने जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में ऑपरेशन लोटस के भय से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गया है। जिसके तहत सभी विधायकों को तीन वोल्वो बस में भरकर रांची से बाहर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया। यहां विधायक डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रुकेंगे। गेस्ट हाउस के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है। गेस्ट हाउस में विधायकों के खाने की खास व्यवस्था की गई है। वेजिटेरियन खाने के अलावा मटन, फिश करी और चावल भी पकाया गया है। बसंत सोरेन ने कहा कि हम लोग पिकनिक मना रहे हैं। देर शाम इन विधायकों के रांची लौट आने की खबर है।