– वर्ष 2023 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत
झुंझनू,( दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। वर्ष 2023 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार तथा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं श्री देवेन्द्र दिक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेषन न्यायाधीष), झुंझुनू के निर्देशानुसार आॅफलाईन/आॅनलाईन झुंझुनूं जिले में स्थापित सभी न्यायिक न्यायालयों में किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि आॅफलाईन/आॅनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण व प्रकरणों की संख्या को देखते हुए कुल 12 राजस्व व न्यायिक अधिकारीगण की बैंचों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन संदर्भ में धन वसूली और लम्बित प्रकरणों के संदर्भ में अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर सभी), एम.ए.सी.टी, श्रम विवाद व अन्य सिविल विषयों व लंबित प्रकरणों के संदर्भ में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) इसी के साथ राजस्व मामलों आदि विषयों के पूरे दिन भर में कुल 103285 प्रकरण रखे गए जिनमें से 77208 प्रकरण निस्तारित हुए जिनमें 112081933 की अवाॅर्ड राषि पारित हुई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आॅनलाईन कुल 69210 प्रकरण रखे गए जिनमें से 63493 प्रकरण निस्तारित हुए । इसी के साथ आॅफलाईन कुल 34075 प्रकरण रखे गए जिनमें से 13715 प्रकरण निस्तारित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत में बनायी गई बैंचों में जिला मुख्यालय पर अध्यक्ष स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत ( जिला एवं सेषन न्यायाधीष), झुंझुनूं देवेन्द्र दीक्षित, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, तिरूपति कुमार गुप्ता, न्यायाधीष अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष सुश्री सोनिया बेनिवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्रीमती दीक्षा सूद, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सरिता कायथ, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मनोज मील, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुप्रिया, अधिवक्ता श्री षिव हरी प्रसाद, अधिवक्ता श्री धीरज कुमार, अधिवक्ता श्री रामसिंह, अधिवक्ता श्री सुषील झाझड़िया आदि उपस्थित रहे व तालुका खेतडी में अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्वेता शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह, अधिवक्ता श्री श्रीकान्त शर्मा, तालुका चिडावा में अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष योगेष जोषी, उपखण्ड अधिकारी संदीप चैधरी व अधिवक्ता रोबिन शर्मा, तालुका पिलानी में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सृष्टि चैधरी, अधिवक्ता श्री राजेष पूनियां, तालुका उदयपुरवाटी में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निलिमा पंवार, उपखण्ड अधिकरी श्री रामसिंह राजावत अधिवक्ता श्री महेष कुमावत, तालुका नवलगढ़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दिप्ती स्वामी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन सोनल, अधिवक्ता श्री सुभाष चन्द्र आर्य, बुहाना में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तुषार विष्नोई, उपखण्ड अधिकारी श्री सुनिल कुमार चैहान, सूरजगढ़ क्षेत्र हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता व उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।