झुंझुनू,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(दालसा) झुंझुनूं द्वारा कोरोना संक्रमण(कोविड-19) को महामारी घोषित किए जाने के बाद से ही आमजन को कोविड-19 से बचाव व अन्य विधिक सहायता हेतु 24 घंटे की हैल्पलाईन चलायी जा रही है इसी के साथ झुंझुनू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्य संस्थाओं और विभागों के साथ मिलकर भी आमजन की रोजमर्रा की समस्याओं को वरीयता देकर अपनी भागीदारी निभा रहा है।
इसी क्रम में आमजन को लॉकडाउन की वजह से जीवनयापन हेतु हो रही भोजन की उपलब्धता की समस्या से कुछ राहत पहुंचाने के लिए श्री श्याम आषीर्वाद सेवा संस्था व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को राषन वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि ‘‘न्याय सबके लिए’’ की अवधारणा वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों से चरितार्थ हो रही है क्योंकि वर्तमान में जरूरतमंदों को भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने में समस्या हो रही है।
कोरोना संक्रमण महामारी के रूप में ही नहीं श्रमिक व दिहाड़ी पर कार्य करते मजदूरों के लिए रोजी रोटी की समस्या लेकर भी उभरा है। अतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस क्षेत्र में भी आवष्यक कदम उठा रहा है। इसी के साथ न्यायधीश श्रीमती सूद ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ ही अन्य समस्याएं जो पुरातन काल से हमारे सामने है उस पर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आकर कार्य कर रहा है। नालसा व रालसा द्वारा जारी स्कीमों, बाल विवाह रोकथाम अभियान, नारी सुरक्षा एवं सम्मान व कोविड-19 वैक्सीनेषन जागरूकता विषयों पर भी आज पैम्पलेट्स व लिफलेट्स वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्मचारीगण द्वारा कोरोना रोकथाम अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने पर श्रीमती दीक्षा सूद, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री श्याम सेवा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवकीनंदन तुलस्यान, पैनल अधिवक्तागण बाबूलाल सैनी, अषोक शर्मा, धीरज कुमार, द्वारका प्रसाद वर्मा, श्रीमती मीना कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक सुरेष कुमार, राजेष कुमार, रजनीष कुमार टेलर, श्रीमती शालू सरोज आदि उपस्थित रहे।