झुंझुनू,(दिनेश”अधिकारी”)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर झुंझुनू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय के “बीहड़ “क्षेत्र में 15 अगस्त को प्रातः 8:30 वन विभाग के सहयोग से सघन” वृक्षारोपण महाअभियान “की शुरुआत की जाएगी। प्राधिकरण सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की अक्षर से पालना करते हुए कार्यक्रम स्थल बीहड़ में लोकहित में पौधारोपण कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश की जनजागृति में अपेशित सहयोग के लिए सादर आमंत्रित हैं।