– छोटे साले की शादी में आया था बहनोई बड़े साले ने सुलाया मौत की नींद

– छोटे साले के सर पर सज रहा था सेहरा तभी बड़े साले ने बहनोई पर किया चाकू से वार

झुंझुनू। झुंझुनू शहर में आज सुबह सुबह 10:00 बजे रिश्तो पर वार होने का जानलेवा मामला सामने आया है। जिसमें साले ने अपने ही बहनोई को चाकू घोंप कर मार डाला। आरोपी द्वारा इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक के छोटे साले शाहिद अनवर को सेहरा बांध कर शादी के लिए सजाया जा रहा था जिसकी फोटोग्राफी चल रही थी। हर तरफ खुशी और हर्ष का माहौल था सभी लोग बारात में जाने के लिए तैयार थे। लेकिन इसी बीच मृतक नासिर हुसैन के बड़े साले ने उसको चाकू घोंप कर मौत की नींद सुला दिया। एक पल पहले जहा हर्षोल्लास का माहौल था वहा अचानक से हुई इस वारदात से हर कोई सन्न रह गया। इस संबंध में झुंझुनू कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 10:00 बजे झुंझुनू शहर के मोहल्ला मुगलान में नासिर हुसैन जो मृतक है

वह अपने छोटे साले शाहिद अनवर की शादी में आया हुआ था। आज उसके छोटे साले शाहिद अनवर को जब सेहरा सजा कर दूल्हा बनाया जा रहा था। उसी समय मृतक का बड़ा साला रहीम पुत्र रफीक ने अपने बहनोई नासिर हुसैन को चाकू मार दिया। इस शादी में आने के लिए यह साला ही अपने बहनोई नासिर हुसैन को मना कर लाया था। घायल नासिर हुसैन को परिजन बीडीके अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है और आरोपी की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई है।