बीकानेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में टिड्डी के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये दोनों अधिकारी अपने अपने मुख्यालय पर रहकर टिडडी को नियंत्रण करवाने के लिए प्रभावी कार्य करेंगे।
इस संबंध में जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी को खाजूवाला और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल को गज्जेवाला में नियुक्त किया है। इन दोनों ही अधिकारियों के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक व ग्राम सहकारी समिति के पदाधिकारी रहेंगे।
बीकानेर, 04 जनवरी। उप निदेशक कृषि विस्तार इंदिरा गांधी नहर परियोजना ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण क्षेत्र में टिड्डी दल के पुनः आगमन को देखते हुए टिड्डी सर्वेक्षण एवं नियंत्रण के लिए स्टाॅफ को नियुक्त किया है। साथ ही आमजन से कहा कि जिस क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई दे, उसकी जानकारी अधिकारियों को समय पर दी जाए ताकि प्रभावी कार्यवाही हो सके।
इसी प्रकार से रजनीश कुमार कृषि पर्यवेक्षक राववाला व रणजीतपूरा (7568156881), हरिराम मीना आरडी 860 में (9928349036) , ब्रहम्मानंद मीना को 6 पीएसएम (9929586542), प्रदीप कुमार को गौडू 931 आरडी (7425990262) , राजेन्द्र कुमार भाम्भू को सम्मेवाला (9413741066) , रविन्द्र कुमार को बिंजेरी (9571515000) , जग्गा सिंह को चारणवाला (9799331938) , संदीप कुमार को 21 सीडब्ल्यूबी (8094126140), स्वर्ण सिंह को बीकमपुर (8890188272) ,गुरूदीप सिंह को भारेवाला (9928762944) , अनिल कुमार को मदासर (9587683329), दलीप सिंह भाटी को 14 पीडी, मोहनगढ़ (9636008005) और राम खिलाडी मीना को 54-52 एसडी, रामगढ़ (8003740803 ) को टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है। उप निदेशक ने बताया कि कोई भी प्रभावित किसान उपरोक्त कृषि अधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर टिड्डी दल के संबंध में सूचना दे सकते हैं।