

_एम और पुलिस बर्बरता के खिलाफ बिहार प़ेस मेन्स यूनियन द्वारा डीएम पटना को शिकायत पत्र दिया या गया
_पत्रकारों का रोको खून जल्द बनाओ पत्रकार सुरक्षा कानून
पटना (अनमोल कुमार ) । बिहार की राजधानी पटना में टीटीई अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों को को लेकर सड़कों पर जुलूस निकाला और सरकार के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एडीएम के के सिंह द्वारा पत्रकारों को पीटा गया । न्यूज़ ओ बी वैन को छतिग्रस्त किया गया और कैमरामैन का कैमरा ही बुरी तरह से तोड़ दिया गया । इस क्रम में महिला रिपोर्टर की भी पिटाई हुई , पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज में सैकड़ों अभ्यार्थी बुरी तरह से धायल हुए।
इस मामले को लेकर बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष एस एन श्याम और प्रदेश सचिव प्रभात कुमार ने पत्रकार सुरक्षा कानून और एडीएम की बर्खास्तगी को लेकर एक शिकायत पत्र जिला पदाधिकारी पटना को दिया ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात प्रजातंत्र पर हमला है । प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की सुरक्षा और संरक्षा केंद्र एवं राज्य सरकार की जिम्मेवारी है।