बीकानेर। टैक्सी चालक द्वारा पंजाब के व्यापारी के साथ मारपीट कर उसे लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने जेएनवीसी पुलिस थाने में अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिरोजपुर, जिला कुलगड़ी निवासी मालूराम पुत्र पुरखाराम कुम्हार (56) ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह खारी फांटा से सेरेमेक्स टाइल्स फैक्ट्री से अपना ट्रक फिरोजपुर के लिए भरवाकर रवाना किया और वह खुद शिवबाड़ी स्थित अपनी भतीजी से मिलने के लिए गंगानगर चौराहे पर उतर गया।
यहां से परिवादी टैक्सी में सवार होकर रानी बाजार पहुंचा। जहां से दोपहर ढाई बजे शिवबाड़ी जाने के लिए एक टैक्सी को रूकवाया। इस टैक्सी में चालक सहित तीन जने सवार थे। परिवादी शिवबाड़ी स्थित अपनी भतीजी के पास जाने के लिए टैक्सी में बैठ गया। टैक्सी को चालक नागणेची मंदिर के पीछे सूनी जगह पर ले गया।
जहां परिवादी ने टैक्सी चालक से पूछा कि यहां कैसे लेकर आए हो, तो टैक्सी चालक ने परिवादी से कहा कि अन्य सवारी को उतरना है। टैक्सी चालक सहित तीनों ने यहां परिवादी मारपीट की और उसके जेब से नब्बे हजार व जरूरी कागत लेकर भाग गए। परिवादी जैसे-तैसे पुलिस थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताते हुए अज्ञात टैक्सी चालक सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले की जांच एसआई आनंद मिश्रा कर रहे