जयपुर । टैंट ट्रेड से जुड़े व्यापारी विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे । । इस अवसर पर शामियाना परिवार , टैंट – लाइट , जनरेटर , फ्लॉवर , डेकोरेटर , लवाजमा , बैंड , डीजे , साउण्ड , फोटोग्राफर कैटरिंग , हलवाई , विवाह स्थल संचालक , इवेंट , ऑर्केस्ट्रा और वेडिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी व्यापारी शामिल होंगे । राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के चेयरमैन रवि जिंदल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनंदन बंसल , राजकुमार तालुका , पर्वत सिंह भाटी और कोषाध्यक्ष जितेंद्र भाटी ने प्रदेशभर के व्यापारियों से सम्पर्क शुरू किया है।शादी समारोह में सरकार ने सिर्फ 50 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दे रखी है जो काफी कम है । ऐसा होने से राजस्थान के 5 लाख व्यापारियों की रोजी – रोटी पर संकट आ गया है ।