– व्यापार व उद्योग जगत पर पड़ेगा सीधा प्रभाव- फोर्टी

जयपुर:- 14 जून ।। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बतलाया सरकार ने ट्रांसपोर्ट कम्पनियों से माल लाने व ले जाने के लिये ट्रको व अन्य भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए जा रहे है ।

Covid-19 महामारी ने पहले ही पूरे देश को अपने चपेट में लिया हुआ है । सम्पूर्ण उद्योग व्यापार जगत ठप है, लेबर की कमी के चलते प्रोडक्शन हो नही रहा है । सभी व्यापारी बन्धु अपने कर्मचारियों की तनख्वाह का भुगतान कर अपने व्यवसाय को संभालने की जिद्दो-झहत में लगे लगे हुए है ।

परन्तु सरकार द्वारा ऐसी मुश्किल की घड़ी में अचानक ऐसा कठोर निर्णय व्यापारियो के हित में नही है । ऐसा करने से व्यापारियो का दुगना समय बर्बाद होने के साथ साथ वी.के.आई. माल भेजने में 2 गुणा फ्रेट में बढ़ोतरी हो जाएगी जिसका असर डायरेक्ट जनता पर दिखाई देगा । छोटे व्यापारी बिल्कुल ही खत्म हो जायेंगे ।

अग्रवाल ने बतलाया सिटी के बीचो-बीच 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया, मालवीय नगर एरिया व अन्य कई इंडस्ट्रियल छेत्र व गोडाऊन आते है यदि ट्रको की आवाजाही पर रोक होगी तो

कच्चा माल भी नही आ पायेगा जिसके कारण लोडिंग व अनलोडिंग भी नही होगी । काफी सारे गोडाऊन है जहाँ माल उतरता है जिसमे मार्बल व ग्रेनाईट के लिए काफी गोडाऊन है इनपर भी सीधा इफ़ेक्ट पड़ेगा इसलिए सरकार को पास के साथ रात में जहां जहाँ इंडस्ट्रियल एरिया है वहाँ पर आने-जाने की परमिशन दी जाए ताकि उद्योग जगत को राहत मिल सके ।

नरेश सिंघल- ऑटोमोबाइल सेक्टर के जनरल सेक्रेटरी व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बतलाया सरकार का ऐसा निर्णय लेने का मुख्य कारण दुर्घटनाओं की अधिकता माना जा रहा है इसमें एक दो ट्रांसपोर्टर की गलती की सजा सभी व्यापारी बन्धुओ को तो नही दी जा सकती है । यदि इस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त कर दिया जाए तो दुर्घटनायें भी बिल्कुल बन्द हो जायेंगी ।

इसलिए सरकार से आग्रह है कि व्यापारियो की स्थिति, समस्या औऱ समय की स्थिति देखते हुए के पश्चात वाहनों की आवाजाही पर कोई बदलाव न करते हुए व्यवस्थायें पूर्व की भांति सुचारू रूप से रखा जाए ।

You missed