

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई हैं। इस सम्बंध में मृतक के मामा प्रेमकुमार ने मामला दर्ज करवाया हैं। घटना बेनीवाल धर्मकांटा छतरगढ़-अनूपगढ़ सडक की हैं। परिवादी प्रेमकुमार पुत्र नारायणराम जाति मेघवाल उम्र 35 वर्ष निवासी सात पीएचएमए बेरायावाली ने बताया कि वह और उसका भानजा महेन्द्र सुबह दस बजे के करीब अपनी मोटर साईकिल पर छतरगढ़ से घडसाना की और जा रहे थें। इसी दौरान बेनीवाल धर्मकांटे के पास लापरवाही से चालक ने अपने ट्रक (RJ07-GC-7657)को बिना किसी संकेत के घुमाया जिससे मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गयी। जिससे परिवादी के साथ बैठा उसका भानजा महेन्द्र दोनो गिर गए और महेन्द्र के सिर में चोट लगी जहां से उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महेन्द्र ने दम तोड़ दिया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामचरण को सौंपी हैं।
