नोएडा, 28 जुलाई 2020 को श्रमिकों की समस्याओं/ मांगों के प्रति उदासीन मजदूर विरोधी उप श्रम आयुक्त (श्री पी.के. सिंह )को दंडित कर पद से हटाकर योग्य उप श्रमायुक्त की जनपद गौतम बुद्ध नगर में तैनाती किए जाने की मांग पर डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन का एलान ट्रेड यूनियन नेताओं ने संयुक्त रूप किया हुआ है जिसका नोटिस जिला प्रशासन को दे दिया गया है। ट्रेड यूनियनों के प्रदर्शन के एलान के बाद आज 23 जुलाई 2020 को उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह ने ट्रेड यूनियन नेताओं को अपने कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर बुलाकर बातचीत की काफी विचार-विमर्श के बाद वार्ता विफल रही और ट्रेड इन नेताओं ने साफ कर दिया कि वह अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन जरूर देंगे।