-समारोह में ख्यातनाम विद्वान करेंगे शिरकत

मेड़तासिटी । संवळी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा-साहित्य के प्रतिष्ठित युवा रचनाकार डाॅ.रामरतन लटियाल की दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण-समारोह 11 फरवरी रविवार को सुबह 11.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक सभागार में आयोजित किया जायेगा ।

संस्थान के सदस्य रामकिशोर चौधरी ने बताया कि लोकार्पण समारोह राजस्थानी भाषा-साहित्य के ख्यातनाम कवि-आलोचक एवं साहित्य अकादेमी में राजस्थानी परामर्श मंडल के संयोजक प्रोफेसर (डाॅ.) अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता तथा प्रतिष्ठित कवि-कथाकार एवं भारतीय प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित कवि-कथाकार- नाटककार मधु आचार्य आशावादी विशिष्ट अतिथि तथा जेएनवीयू में राजस्थानी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे । समारोह में युवा रचनाकार डाॅ.रामरतन लटियाल की राजस्थानी व्यंग्यकृति ‘ कुण छोटौ अर कुण मोटौ ‘ तथा राजस्थान आलोचनात्मक निबंध कृति ‘ राजस्थानी साहित्य : साख अर संकल्पना ‘ का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से पुरस्कृत रचनाकार महेन्द्रसिंह छायण लोकार्पित पुस्तकों पर आलोचनात्मक पत्र-वाचन करेंगे । लोकार्पण समारोह में अनेक प्रतिष्ठित विद्वान लेखक, शिक्षक, मातृभाषा प्रेमी, शोध-छात्र एवं विधार्थी भाग लेंगे। संचालन डाॅ. इन्द्रदान चारण करेंगे।