रोहतक, 25 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के जेनेटिक्स विभाग में एपिजेनेटिक मैकैनिज्म: अ गलिम्पस ऑन क्रिप्टोकॉकस नोफॉर्मन्स विषयक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्राजील की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राजिलिया के जेनेटिक्स एंड मारफोलोजी विभाग के प्रोफेसर डा. मार्सियो पोकॉस ने बतौर अतिथि वक्ता यह व्याख्यान दिया। प्रो. पोकास ने मोलीक्यूलर लेवल पर जीन एक्सप्रैशन के रेगुलेशन में एपिजेनेटिक मैकेनिज्म की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मदवि के जेनेटिक्स विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने प्रो. पोकॉस का स्वागत किया और विभाग की विकास यात्रा बारे जानकारी दी। प्रो. जेपी यादव ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डा. एसके तिवारी, डा. रीतू यादव, डा. नीलम सहरावत, डा. सपना शर्मा, डा. नीलकमल, डा. राजविन्द्र व डा. मुकेश तंवर समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।