शिक्षाविदों ने की डा. वेद पाल देसवाल के शोध पत्र की सराहना
हर्षित सैनी
रोहतक, 5 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के विधि विभाग के प्राध्यापक डा. वेद पाल देसवाल ने हाल ही में डा. बाबा अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
विभागाध्यक्ष डा. कविता ढुल ने बताया कि डा. बाबा अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद में 27-28 जनवरी को इनवायरमेंट डेवलपमेंट एंड ससटेंनेबिलिटी विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. वेद पाल देसवाल ने नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल एज ए मैनेजर ऑफ इकोलोजी इन इंडिया विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षाविदों ने डा. वेद पाल देसवाल के शोध पत्र की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सेंटर पीटरबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, रूसिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी डा. वेद पाल देसवाल को बतौर अतिथि वक्ता आमंत्रित किया गया था। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा विभागाध्यक्ष डा. कविता ढुल ने डा. वेद पाल देसवाल के शोध कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।