रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी व इपीएफओ के जरिए पेंशन लेने वाले कर्मचारियो को प्रत्येक छह माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। अब इस प्रमाण पत्र को कर्मचारी साल में किसी भी दिन अपनी नजदीकी सीएससी (अटल सेवा केन्द्र) से प्राप्त व अपडेट करवा सकते है।
डीआईओ अमित बंसल ने बताया कि कर्मचारियों व ईपीएफओ के जरिए पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को बैंक अथवा ईपीएफओ कार्यालय जाकर अपने आधार कार्ड के साथ बायोमीट्रिक उपस्थिति देनी पडती थी। अब सरकार ने इस संबंध में नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी अथवा इपीएफओ पेंशनर अब वर्ष भर में कभी भी अपने नजदीकी सीएससी में जाकर अपने आधार कार्ड के साथ बायोमीट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकता है। यह बायोमीट्रिक उपस्थिति आनलाईन पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी।