

बीकानेर।बीकानेर के मशहूर और जाने-माने डीएलएम आर्किटेक्ट एंड एसोसिएट की शुरुवात धनेश्वर माथुर ने सन 1985 में की थी।
आपने बीकानेर में कई इमारतों का प्लानिग सुपर विजन का कार्य कर अपने क्षेत्र में नाम रोशन किया है। आपको हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में “मोस्ट इनोवेटिव आर्केटिक अवार्ड 2022 ” से दीपेश माथुर और दिपेन माथुर भव्य समारोह में सम्मान किया है। इस अवसर पर रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, फग्गन सिंह कुलस्ते, जॉन बिरला , जी किशन रेड्डी, व फिल्म स्टार चंकी पांडे ने उनको सम्मान कर प्रशंसा की। आपने बीकानेर में बाबा रामदेव कटला, होटल लालजी, भीखाराम चांदमल फैक्ट्री, बंगले , कमर्शियल कंपलेक्स आदि कार्यों में सफलता हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है । माथुर साहब के दोनों पुत्र अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं। डीएलएम आर्किटेक्ट एंड एसोसिएशन में बिल्डिंग का सभी कार्य जैसे प्लानिंग स्ट्रक्चर, डिजाइन, इंटीरियर 3 D _ 2D, mep वर्क किया जाता है हाल ही में आप द्वारा भीखाराम चांदमल का शोरूम , शारदा टावर, हाडला में राजस्थानी हवेली और होटल सागर में शानदार कार्य किया है। ओम एक्सप्रेस की सम्मान समारोह कमेटी ने श्री माथुर को एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 के लिए चयन किया है।