रोहतक। रोहतक में नकल पर नकेल कसने के लिए डीसी और एसपी ने छापेमारी करते हुए 5 लोगों को नकल करवाते हुए पकड़ा है, वहीं 16 छात्रों की यूएमसी बनाई गई है। इसके साथ-साथ रोहतक में ही बोर्ड चेयरमैन ने एक महिला सुपरवाइजर के मोबाइल में 10वीं कक्षा का गणित का पेपर पकड़ा। इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
दूसरे की जगह पेपर देते हुए भी पकड़ा
उपायुक्त आरएस वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही लिखित परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। सुण्डाना गांव के परीक्षा केंद्र के गेट के पास दीपक व रवि नाम के युवाओं को मोबाइल फोन में पेपर के साथ दबोचा गया। इस परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या 8 में दीपक का भाई तथा कमरा संख्या 12 में रवि की बहन परीक्षा दे रही थी।
बोर्ड चेयरमैन ने भी दिखाई पूरी सख्ती
भिवानी बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने शहर के सेंटरों पर निरीक्षण किया। यहां गांधी नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने सेंटर में महिला सुपरवाइजर के पास से जब्त किए गए मोबाइल में गणित का प्रश्नपत्र पाया गया। इसी केंद्र में दो परीक्षार्थियों के पास से नकल सामग्री जब्त की गई।