बीकानेर/ डी3 ऐक्स फिटनेस क्लब का विधिवत शुभारंभ 12 अक्टूबर को सुबह रानी बाजार केजी कांपलेक्स के पास केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे! निदेशक रितेश तंवर ने बताया क्लब को पूर्ण वातानुकूल तथा अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करवाया गया है!
आमजन की फिटनेस को कैसे बरकरार रखा जाए इसके लिए विशेष प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा! अधिक जानकारी के लिए आप रितेश तंवर मो.. 7014764597 से संपर्क कर सकते हैं