– किसानों को झूठे सपने दिखा रही है बीजेपी सरकार

आगरा ।प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू और अन्य तरह के बुखार से लोगों की मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसा
उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से अनेकों मौत होने के बाद भी शासन प्रशासन की नींद नहीं टूटी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने परिचितों के परिजनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आगरा आए थे। सबसे पहले वह अपने मित्र मन्नू अलग की माता जी रेनू अलग के निधन पर परिवार से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और रेनू जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद घर से बाहर आने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने फिरोजाबाद में डेंगू वायरल बुखार से हो रही बच्चों की मौतों और मुजफ्फरनगर में बीते दिन हुए किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।
फिरोजाबाद में तेजी के साथ वायरल बुखार और डेंगू फैल रहा है जिसकी चपेट में छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके कार्यकर्ताओं ने उन गांव की सूची तैयार की है, जहां बुखार के शिकार बच्चे सबसे अधिक हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ व्यवस्थाएं किस तरह से चरमराई थी यह सभी ने देखा था। इसीलिए भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी उनसे मांग है कि फिरोजाबाद में तेजी के साथ चल रहे बुखार और डेंगू से बच्चों को तो बचा लो। पत्रकारों के
मुजफ्फरनगर में किसानों की रैली के संबंध में पूछे गए सवालों पर कहा कि सुप्रीमो का कहना है कि कि अब किसान एकजुट हो चुका है। भाजपा सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए। भाजपा सरकार ने पहले तो किसानों को झूठे सपने दिखाए कि उनकी आय दुगनी की जाएगी। आय तो दुगनी नहीं हुई लेकिन महंगाई जरूर दुगनी हो गई।
यादव ने कहा कि यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है बल्कि वह अपने पार्टी के नेता और दोस्तों के घरों में हुई गमी में शोक संवेदनाये व्यक्त करने के लिए आये हैं।