– लग्जरी गाड़ी में आगे दिल्ली, पीछे राजस्थान नंबर की प्लेट, एमपी से हरियाणा ले जा रहे थे नशा
कोटा, ( ओम एक्सप्रेस ) ।जिले की सुकेत थाना पुलिस ने अवैध मादक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुकेत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा है। जिसमें 5 लाख कीमत का 90 किलो 560 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मालकसिंह (37) व राजेश उर्फ हनी (26) थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की लग्जरी कार भी जब्त की है। कार में दो अलग अलग नम्बर प्लेट लगी हुई थी। आरोपी मध्य प्रदेश से माल लेकर आए थे, कोटा के रास्ते हरियाणा ले जा रहे थे।
– फर्जी नंबर प्लेट
सुकेत पुलिस ने थानाधिकारी रामपाल शर्मा बताया को रविवार को नाकाबंदी के दौरान भवानीमंडी की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी। पुलिस को देखकर गाड़ी को धीमा किया। फिर बेरियर तोड़कर फरार हो गए। टीम ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया। पाटली नदी की पुलिया के पास जोगनखेड़ी पर रुकवाया। गाड़ी में आगे दिल्ली नम्बर की प्लेट लगी थी। जबकि पीछे राजस्थान की नम्बर प्लेट लगी थी। कार की तलाशी में प्लास्टिक के 4 कट्टे मिले। इनमें 90 किलो 560 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था।
– सुकेत पुलिस की 11 दिन में तीसरी कार्रवाई
19 अक्टूबर को नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नम्बर की लग्जरी कार से 6 लाख कीमत का 150 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा था। पंजाब व हरियाणा के निवासी तस्करों को गिरफ्तार किया था।
26 अक्टूबर को एक गाड़ी से 25 किलो डोडाचूरा बरामद किया था आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे।
– तीसरी कार्रवाई में अब 90 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है।
– 15 दिन में 400 किलो डोडाचूरा बरामद
ग्रामीण पुलिस ने 15 दिन में 400 किलो से ज्यादा डोडा चूरा जब्त किया है। मोडक पुलिस ने 18 अक्टूबर को 157 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। वहीं सुकेत पुलिस ने 11 दिन में 265 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। इनमें ज्यादातर तस्कर मध्यप्रदेश व भवानीमंडी का इलाके से नशे की खेप लेकर आए थे।जो कोटा के रास्ते हरियाणा, पंजाब सप्लाई होनी थी।