बीकानेर।रानी बाजार स्थित सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने मैजिक ऑफ स्मार्ट माइंड प्रोग्राम के तहत भारत को गोल्ड व् सिल्वर मैडल दिलवाने वाली बेटियां, टोक्यो पैरा ओलंपिक की भावना पटेल व सोनल पटेल (पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस प्लेयर), प्राची यादव (पहली भारतीय पैराकौन एथलीट) और अवनी लेखरा ( दो मेडल ऑफ इंडिया प्राप्त) से किया सीधा संवाद ! संवाद के तहत सेमूनौ के विद्यार्थियों ने नेशनल डॉटर्स डे के उपलक्ष में अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया ।संस्था प्रधान डॉ. नीलम जैन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शिरकत करवाने का मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि प्रत्येक छात्राओं में इस भावना को उजागर करना है कि जीवन में कितना भी संघर्ष हो लेकिन हौसला मजबूत हो तो मंजिल हासिल हो जाती है। इस प्रोग्राम में 400 छात्राओं ने भाग लिया बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी लुंकड़ ने स्वागत भाषण दिया।