बीकानेर, बीकानेर के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिषेक गर्ग भारत मे कबड्डी के सर्वाधिक लोकप्रिय अन्तर्राष्ट्रीय सीरिज प्रो-कबड्डी मे पटना की पटना पाइरेट्स के कबड्डी खिलाडिय़ों की सेहत का ध्यान रखेंगें।

अपनी नियुक्ति के बारे मे अभिषेक ने बताते हुए कहा कि पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम के खिलाडिय़ों को पिछले एक माह से फिटनेस और क्षमता बढ़ाने के लिये दिल्ली स्थित शिविर मे खिलाडिय़ों को फिजियो प्रशिक्षण दे रहा हूं जो आगामी तीन माह तक गेम्स के दौरान भी चलता रहेगा। प्रशिक्षण और मैच के दौरान उन्हे खिलाडिय़ों की नियमित दिनचार्य और खेल के दौरान उठने बैठने और स्टेमिना बढानें के तौर तरीके, चोटिल होने या मांसपेशियों के खिंचाव की स्थिति मे त्वरित फिजियो उपचार देना प्रमुख है।

फिजियो चिकित्सक डॉ अभिषेक गर्ग भारत की भेल कम्पनी के कर्मचारियों को भी प्रति माह दो दिवसीय फिजियो प्रशिक्षण के साथ साथ बीकानेर मे अपनी फिजियोथेरेपी सेवाऐं नियमित रूप से कांता खतूरिया कॉलोनी स्थित फिजियो क्लिनिक मे व कोठारी अस्पताल, रोटरी व अन्य सामाजिक संगठनों के फिजियोथैरेपी शिविर के माध्यम से भी बीकानेर के आमजन व खिलाडिय़ों को अपनी विशेषज्ञ सेवाऐं देते रहे है।

डॉ गर्ग की इस बड़ी नियुक्ति पर रोटेरियन आनन्द आचार्य, राजेश बावेजा, शकील अहमद, पुनीत हर्ष, कोठारी अस्पताल के प्रबंधक दिनेश आचार्य, डॉ विनय गर्ग, डॉ राहुलत हर्ष, खेल कोच भवानी पटवा, संतोष नायक ने प्रसन्नता जाहिर की।

Plot Jaipur Road