बीकानेर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंति समारोह के उपलक्ष्य में डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक) तथा ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाईज एसोसिएशन बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 11 अप्रेल को डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित रेलवे क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम मेघवाल ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं से शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील है। डॉ. मेघवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा अजाक की ओर से मंगलवार 13 अप्रेल को रेलवे ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं एवं अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज के लोगों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया जायेगा।
11 अप्रैल को महात्मा फुले की जयंती पर ओर 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की संयुक्त विशाल रक्तदान व महात्मा फुले पर विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है जिसमें बीकानेर में पहली बार ओबीसी,एससी, एसटी एंड माइनॉरिटी कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में यह विशाल आयोजन रखा गया है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसमें बीकानेर के अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं रविवार सुबह 9:00 बजे महात्मा फुले और बाबा साहब अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम शुरू होगा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रहेगा।