

चंडीगढ़ ( धर्मपाल वर्मा )। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर यूं ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं ,बताया जा रहा है कि वे पार्टी को हरियाणा में पूरी तरह से खुद संभालेंगे और जल्दी ही उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर अशोक तवर पार्टी के कार्यालय के लिए चंडीगढ़ में जगह तलाश कर रहे हैं। ऐसी जगह जिसे कार्यालय और गेस्ट हाउस दोनों के प्रयुक्त किया जा सके। समझा जाता है कि वह अपनी गतिविधियां जल्दी ही शुरू करने वाले हैं। अब हम यह कह सकते हैं कि एक गैर राजनीतिक संगठन चला रहे डॉक्टर अशोक तंवर को जहां एक राजनीतिक प्लेटफार्म मिल गया है वहीं तृणमूल कांग्रेस की हरियाणा में नेता की कमी पूरी हो गई है । इस समय श्री तंवर अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाने में लगे हुए हैं ।
