बीकानेर।मानव मूल्यों के रक्षक भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 130 वें जन्मदिवस पर महात्मा फुले जागृति मिशन की ओर से अशोक नगर में एक पार्क के अंदर उमा सुथार के नेतृत्व में वृक्षारोपण वह पक्षियों के लिए पालशीये रखे गए ।इस कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता राजकुमार किराडू महात्मा फुले जागृति मिशन के अध्यक्ष मिलन गहलोत पदाधिकारी वासुदेव सोलंकी उमा सुथार कृष्णा प्रेम कंवर संतोष मोनिका अलका छोटी देवी उर्मिला लक्ष्मी सावित्री राम कौशल्या रूपराम धनसुख आचार्य राकेश लाल दास स्वामी धर्मेंद्र यादव रतीराम दयाराम विनोद लोग उपस्थित थे । मोहल्ले के लोगों ने यह जवाबदारी ली की इन पौधा रोपण की रोजाना हम सभी मोहल्ले वासी देखरेख करेंगे।