बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कोरोना महामारी की वजह से लगे इस लॉक डाउन में जरूरतमंदों के लिए रोजाना 3500 भोजन के पैकेट बनाकर बीकानेर शहर के अलग अलग क्षेत्र में वितरण किए जा रहे हैं। सोसायटी के कार्यकर्ता बहुत सेवाभाव व तथा सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ध्यान रखते हैं भोजन तैयार कर रहे है।
सोसाइटी का सेवाकार्य निरंतर चलता रहे इसके लिए भामाशाह भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।

शहर में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की तरह विभिन्न ऐसी संस्थाएं भी हैं जो इस लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना दे रही है, उन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए आज बुधवार को कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने हिमालय कंपनी द्वारा दी गई साबुनों के साथ सोसायटी से मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया तथा भोजन बना रहा है उस स्थान को सेनेटाइजर किया गया।

वही आज बुधवार शाम को कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भोजन बनने के स्थान, सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी के निवास स्थान नत्थूसर बास में कैबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला पहुंचे ओर भोजन बनने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
मंत्री कल्ला में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो रात-दिन एक कर इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।