बीकानेर । ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने आमजन की आवाज को ताकत देते हुए बिजली कंपनी को फटकार लगाई।ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बीकानेर में बिजली आपूर्ति कंपनी बी के ई एस एल को राज्य सरकार के आदेशानुसार आगामी दो माह तक बिजली के बिल स्थगित रखने के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। डॉ कल्ला ने मंगलवार को इस संबंध में बी के ई एस एल बीकानेर के मैनेजर से वार्ता कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार आगामी दो माह तक बिजली के बिलों को स्थगित रखने संबंधी आदेशों की सख्त पालना के निर्देश प्रदान किए। कल्ला ने कंपनी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान नहीं किया जाए।

आगामी दो माह तक बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाए। यदि कंपनी द्वारा राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई तो कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के आदेशों की पूर्ण पालना की जाए। कंपनी के मैनेजर ने डॉ कल्ला को बताया कि डिजिटल तरीके से स्वेच्छा से बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए कंपनी द्वारा बिल जमा कराने की व्यवस्था की गई है साथ ही जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा सकते उनके साथ जोर जबरदस्ती नहीं की जावेगी और कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।