बीकानेर, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पक्षियों के लिए लगाए जा रहे पालसिये के क्रम में शुक्रवार को श्री सियाणा भैरव पार्क में परिंडे लगाने के कार्यक्रम में माननीय डॉ बी डी कल्ला साहब पहुंचे व पक्षियों के लिए अपने हाथ से परिंडे लगाकर उन में पानी भरा व चुग्गा भी डाला संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी और प्रदेश प्रभारी उमा सुथार ने माननीय मंत्री कल्ला को जानकारी देते हुए बताया 23 मार्च से अब तक संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था की जा रही है इसके साथ कोई जानवर भी भूखा ना रहे इसी अभियान के अंतर्गत पशु पक्षियों श्वानों के लिए चारा चुगा व आटे के रोटियों की व्यवस्था कर इनका भी ख्याल रखा जा रहा है संस्था द्वारा 5000 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से करीब 2295 पालसीए अब तक लगाए जा चुके हैं ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराडू राजीव यूथ कल्ब के अध्यक्ष अनिल कल्ला पार्षद शिवशंकर बिस्सा मुरली प्रजापत भैरू रतन सांखला मुरली गहलोत भीमराज सेवक सुशीर सिंह भाटी आदि मौजूद रहे माननीय कल्ला जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सहराहना की प्रदेश प्रभारी उमा सुथार ने माननीय कल्ला जी को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े हुए इस तरह के कार्य को करती रहेगी।