जैसलमेर।डॉक्टर की लापरवाही के विरोध में शख्त कार्यवाही और निष्पक्ष जांच के लिए सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा । बतादें बिदामी देवी जैन के इलाज में डॉ. रेवताराम द्वारा की गई लापरवाही के कारण मरीज की मौत को लेकर शुक्रवार को सकल जैन समाज ने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा।जहाँ समस्त जैन समाज ने जिला कलेक्टर मेहता को ज्ञापन में बताया कि बिदामी देवी को गैस की समस्या बताकर नार्मल वार्ड में भर्ती किया गया जबकि उनकी मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई थी। जिसमें मेडिकल नेगलिजेन्स साफ साफ नजर आ रही है। साथ ही मेडिकल कागजों को 3 दिन तक डॉक्टर द्वारा अपने पास रखकर अपने बचाव के लिए उसमें छेड़छाड़ की गई है और काफी सारे पॉइंट और दवाइयां बाद में लिखी गयी है।

जो भी मेडिकल स्टाफ इस केस में कागजों से छेड़छाड़ में शामिल है और डॉक्टर को बचाने के लिए साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहे है उन सभी के खिलाफ भी शख्त कार्यवाही की माँग रखी गई । ज्ञापन में जैन समाज ने बताया कि आरोपी डॉक्टर रेवताराम द्वारा की गई लापरवाही के कारण पहले भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके है और आगे फिर ऐसी घटना जैसलमेर वासियों के साथ न हो इसके लिए समस्त जैसलमेर वासियों की तरफ से जैन समाज चाहता है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो साथ ही आरोपी डॉक्टर पर शख्त कार्यवाही की जाए। जैन समाज ने कहा कि जैसलमेर जैसे सीमावर्ती जिले में बड़ी मुश्किलो का सामना करते हुए हम यहाँ रह रहे है और जब यहाँ जनता को उचित मेडिकल व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं होगी और मरीजो के साथ डॉक्टर अभद्रता से पेश आएंगे और मरीज की तबीयत को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तब तक यहाँ स्वस्थ रहना मुश्किल है। डॉक्टरों की लापरवाही का ये पहला केस नही है ये सिर्फ जैन समाज की नहीं अपितु समस्त जैसलमेर वासियों की समस्या है। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि हमने इस केस को गंभीरता से लेते हुए सीनियर आरएएस अधिकारी दुर्गेश बिस्सा को ये जांच सौंपी गई है। आप निश्चित रहे तथा कलेक्टर ने जांच के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देते वक्त सकल जैन समाज जैसलमेर से आनंद राखेचा, अर्जुन भंसाली, पारस संखलेचा, कैलाश बागचार, ज्ञानचंद डूंगरवाल, भूरचन्द बरडिया, धर्मवीर राखेचा, नवीन राखेचा, राहुल चौरड़िया, लून करण तातेड़, पारस डूंगरवाल, सवाई मालू, विजय चौपड़ा, अतुल जिंदानी, महेंद्र डूंगरवाल,प्रेम डूंगरवाल, अरविन्द बुरड़,भरत डूंगरवाल, दिनेश श्रीश्रीमाल, स्वरुप बरडिया, गिरधर संखलेचा,भूरचंद डूंगरवाल, पंकज कोठारी,चन्द्र प्रकाश चौपड़ा, दिलीप चौपड़ा, गौतम चौपड़ा, नवीन चौपड़ा, मनीष चौपड़ा आदि प्रतिनिधि मंडल के लोग उपस्थित थे।

You missed