_वर्तमान में अलवर जिला कलेक्टर हैं सोनी
हनुमागढ़ जिले के धन्नासर ग्राम के हैं निवासी


हनुमानगढ़। राजस्थानी व हिंदी के सुपरिचित लेखक-कवि व अनुवादक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की हिंदी सलाहकार समिति में तीन वर्ष तक के लिए शामिल किया गया है। ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने इस आशय का पत्र सोनी को भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि ट्रस्ट को भिन्न-भिन्न भाषाओं की सलाहकार समितियों के सदस्यों की सलाह की आवश्यकता पड़ती रहती है तथा इन समितियों में प्रसिद्ध लेखकों, आलोचकों, विषय-विशेषज्ञों तथा अन्य बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाता है। गौरतलब है कि यह ट्रस्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित है तथा विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों के प्रकाशन व प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करता है।
डॉ. सोनी हनुमानगढ़ जिले के धन्नासर ग्राम निवासी हैं तथा इन्हें राजस्थानी कविता संग्रह ‘रणखार’ के लिए साहित्य अकादेमी नई दिल्ली का युवा पुरस्कार भी मिल चुका है। इनकी अनेक मौलिक और अनूदित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सोनी वर्तमान में अलवर के जिला कलेक्टर हैं और इन दिनों इनका राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ काफी चर्चित है। क्षेत्र के साहित्यकारों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे इलाके के साहित्य संसार के लिए बड़ी उपलब्धि माना है।