बीकानेर। (ओम एक्सप्रेस)बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा कोरोना महामारी से निपटने व रोगियों की दिन रात सेवा में कार्यरत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 7 नंबर अस्पताल के डॉ. दाउदी को मरीजों के प्राथमिक स्क्रीनिंग हेतु तापमापी थर्मामीटर, पल्स मीटर, पीपीई किट व सेनेटाईजर भेंट किये ।
अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर दाऊदी व उनकी टीम अपना विशेष योगदान दे रही है और रानीबाजार की 7 नंबर अस्पताल में दिन भर लगभग 200 से ज्यादा मरीज अपनी बीमारी की जांच करवाने आते हैं ऐसे में अस्पताल को स्क्रीनिंग के लिए इन सब चीजों की विशेष आवश्यकता थी । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव विष्णु पुरी, घनश्याम लखाणी, बींछवाल उद्योग संघ के सन्नी शर्मा, महावीर दफ्तरी उपस्थित हुए ।