

बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )। प्रसिद्ध आलोचक कवि डॉ. नीरज दइया को उनकी लंबी साहित्यिक सेवाओं के लिए नगर-श्री चूरू के प्रांगण में डा. ओ. पी शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनुज साहित्य-सम्मान 2020 अर्पित किया गया। सम्मान स्वरूप डॉ. दइया को सम्मान-पत्र, शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिह्न एवं ग्यारह हजार रुपये भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने कहा कि स्मृति को संरक्षित रखना भारतीयों के इतिहास बोध का परिचायक है तथा पिता की स्मृति को साहित्यकारों का सम्मान करके अमिट बनाए रखना समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। सम्मानित हुए साहित्यकार डॉ. नीरज दइया ने कहा कि साहित्यिक अभिरूचि पैदा करने के लिए साहित्यकारों और संस्थाओं के ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल कर मायड़ भाषा राजस्थानी के गौरव को बढाने के कार्य करने चाहिए। नगर-श्री चूरू में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. आईदानसिंह भाटी एवं डॉ. चेतन स्वामी को भी साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार मधुकर गौड़ की पत्नी पाना देवी गौड़, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफ़िर’, विनोद मेहता, जितेन्द्र मेहता, रवीन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा एडवोकेट, ओमप्रकाश तंवर, दुलाराम सहारण, विजयकान्त शर्मा आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्नेहलता शर्मा ने तथा संचालन प्रो. कमलसिंह कोठारी ने किया। ट्रस्टी रवीन्द्र शर्मा ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
–
