बीकानेर।कोलायत से 15 किमी. दूर दितायरा में स्थित दियातरा धाम जिसमें रामदेव जी मंदिर स्थापित है । दियातरा धाम के मंदिर में रुणिचे मेलार्थियों व पैदल यात्रियों का जन सैलाब दिन भर चलता रहता है । दियातरा धाम में बाबा रामदेव जी के दिव्य दर्शन की प्राप्ति होती है । आज दर्शनीय व मनमोहक स्थलीय बन गया । राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री, डॉ. बी. डी. कल्ला जी ने दियातरा धाम मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान का यह दिव्य व पर्यावरणीय दृष्टि से शोभनीय मंदिर है, जो मोहनीय भी है ।चमत्कारिक दियातरा धाम मूलचंद जी नौलखा “बाबा रामदेव ब्रांड” द्वारा निर्मित किया गया ।