वक्ताओं ने डॉ मंगल सेन के सामाजिक योगदान को सराहा

हर्षित सैनी
रोहतक, 27 अक्टूबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आज हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री स्व. डा. मंगल सेन की जयंती के उपलक्ष्य में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदवि के डा. मंगल सेन शोधपीठ की निदेशिका प्रो. लवलीन तथा शोधपीठ के परामर्शदाता सोमनाथ शर्मा ने बतौर यजमान हवन में आहुति दी।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ए. के. राजन, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, निदेशक यूसीसीआई प्रो. प्रमोद भारद्वाज, विभागाध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा) प्रो. आर.पी. गर्ग, सहायक कुलसचिव सतबीर भार्गव, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, समेत शहर के गणमान्य व्यक्ति इस हवन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा हवन में आहुति दी।

हवन कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं वैदिक विद्वान डा. बलबीर आचार्य ने किया। यज्ञ संचालन सहयोग जगत सिंह हुड्डा ने किया।
इस अवसर पर डा. बलबीर आचार्य ने आध्यात्मिक उपदेश दिया। उन्होंने आर्य समाज के संस्थापक, भारत के महान सपूत महर्षि दयानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस पर उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद के जीवन एवं उनके विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
डा. मंगल सेन के सामाजिक योगदान को विशेष रूप से इस अवसर पर सराहा गया। निदेशिका डा. मंगल सेन शोधपीठ प्रो. लवलीन ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने डा. मंगल सेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डा. मंगल सेन के पोर्ट्रेट पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित जन ने श्रद्धांजलि दी।

… इस कार्यक्रम में हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के सदस्य, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. वजीर सिंह नेहरा, ईश्वर दत्त अग्घी, डा. योगराज भाटिया, विजय गुप्ता बाबा, राधेश्याम ढल, सूरजमल, सुरेश मुंजाल, गुलशन नारंग, दीपक नागपाल, सतीश सिंधवानी, पी.एन. अत्री, अजय शर्मा, सुभाष बजाज, नर सिंह दास, अनिल कलसन, अमर पाल सिंह ,मदवि कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान-फूल कुमार बोहत तथा रणधीर सिंह कटारिया समेत अनेक विवि कर्मी उपस्थित रहे।