बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। सृजन सेवा संस्थान एवं नोज़गे पब्लिक स्कूल, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्त्वावधान में नोज़गे पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को राष्ट्रीय व्यंग्य संगोष्ठी एवं सृजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सृजन सम्मान समारोह में बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को ग्यारह हजार रुपए का ‘माया-मोहन आलोक राजस्थानी सृजन सम्मान’ व बुलाकी शर्मा को इक्यावन सौ रुपए का ‘सुरजाराम जालीवाला सृजन सम्मान (राजस्थानी)’ प्रदान किया गया। ये सम्मान व्यंग्य-विधा में उल्लेखनीय सृजन करने पर प्रदान किये गये।
समारोह में ‘व्यंग्य की प्राथमिकताएं- संदर्भ हिन्दी एवं राजस्थानी व्यंग्य’ विषयक राष्ट्रीय व्यंग्य संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के अध्यक्ष वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय, मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्य आलोचक सुभाषचंदर, विशिष्ट अतिथि कथाकार शरद केवलिया, मुख्य वक्ता आलोचक डॉ. नीरज दईया व डॉ. बबीता काजल ने विचार व्यक्त किये। प्रख्यात व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल का सान्निध्य रहा। सम्मानित होने वाले अन्य साहित्यकारों में नई दिल्ली से डॉ. हरीश नवल, सिहोर से पंकज सुबीर, जयपुर से पूरण सरमा, लखनऊ से अनूप श्रीवास्तव, गाजियाबाद से अर्चना चतुर्वेदी व सीतापुर से राहुलदेव शामिल थे।
इस दौरान राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की मासिक पत्रिका ‘जागती जोत’ के नवीन अंक का व डॉ. हरीश नवल की पुस्तक ‘गांधी जी का चश्मा’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मंगत बादल, प्रो. कैलाश भसीन, रंगकर्मी भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। संचालन डॉ. संदेश त्यागी एवं कृष्णकुमार आशु ने व सुरेंद्र सुंदरम ने स्वागत भाषण दिया। आभार नोज़गे पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. पी. एस. सूदन ने व्यक्त किया।
–