

सरवाड. (मदनलाल आजाद )।केकड़ी विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघुशर्मा ने मंगलवार को कल्याणपुरा सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
डॉ रघुशर्मा एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने कल्याणपुरा में आयोजित महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन गांवों के संग शिविर में मौजूद रहकर ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लगाए जा रहे शिविरों में आकर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
इसके बाद डॉ रघुशर्मा ने कल्याणपुरा में 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत एवं मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 35 रूपए से निर्मित श्रमिक विश्राम गृह तथा 30 लाख रुपए का उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान समाजसेवी नरेश सिंह राठौड़ ने डॉ रघुशर्मा द्वारा नवीन ग्राम पंचायत का गठन तथा करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें देने पर आभार जताया।
इस दौरान डॉ रघुशर्मा ने केकडी को जिला बनाने सहित 150 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे गोयला से मसूदा तक मेघा हाइवे, टांटोटी में निर्माणाधीन महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल लाइन, सीसी सड़क आदि विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने की बात कही।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाठक, तहसीलदार दुर्गालाल मेघवंशी, सरपंच रमेश बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, वार्डपंच एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो। सरवाड़. कल्याणपुरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं मिनी सचिवालय का उद्घाटन करते डॉ रघुशर्मा एवं अतिथि।