बीकानेर/ 26 सितम्बर/ बोधि प्रकाशन, जयपुर द्वारा प्रकाशित कवयित्री – आलोचक डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ की हिन्दी की दो पुस्तकों का लोकार्पण 28 सितम्बर 2019 को होगा ।
लोकार्पण समारोह के संयोजक शिवशंकर व्यास ने बताया कि मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ के सद्य प्रकाशित दूसरे कविता- संग्रह “अगर मैं सच बोल दूं… ” एवं निबंध-संग्रह “स्त्री देह का सच ” का लोकार्पण आगामी शनिवार 28 सितम्बर 2019को शाम 6:00 बजेस्थानीय धरणीधर रंगमंच, श्रीरामसर रोड़, बीकानेर में होगा ।
कार्यक्रम समन्वयक अनिल व्यास एवं दिनेश चावड़ा ने बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता करेंगे। मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य “आशावादी “होगे लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी एवं साहित्यकार एवं जोधपुर में हिन्दी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमन बिस्सा होंगी ।
दिनेश चावड़ा ने यह भी बताया कि कविता- संग्रह ‘अगर मैं सच बोल दूं…’ पर पत्रवाचन कवि- कथाकार राजाराम स्वर्णकार करेंगे तथा निबंध- संग्रह ‘स्त्री देह का सच’ पर कालेज शिक्षा में हिन्दी की प्राध्यापक डॉ. समीक्षा व्यास पत्र वाचन करेंगी । कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे । इस अवसर शिक्षाविद्, समाजसेवी, एवं पूर्व उप प्राचार्या डाॅ.प्रभा भार्गव को सम्मानित भी किया जाएगा ।