-346 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को हेलमेट व पानी के कैंपर वितरित किए गए

रींगस (सुशील कुमार वर्मा)। सीएचसी में कार्यरत रहते समय सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चिकित्सा अधिकारी स्वर्गीय डॉ सतीश पूनिया की प्रथम पुण्यतिथि पर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रक्‍तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय डॉ सतीश पूनिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में 346 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर, शेखावाटी चैरिटेबल ब्लड बैंक सीकर व फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने रक्त संग्रहित किया। शिविर के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। शिविर में खंडेला विधायक प्रत्याशी सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, खंडेला प्रधान गिरिराज सिंह, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खेरवा, कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ कैलाश चंद्र जाट, खंडेला बीसीएमओ नरेश पारीक, डॉ अटल सिंह चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखदेव सिंह महला,डॉ कृष्ण कुमार, डॉ रामावतार दायमा,डॉ मनीष मीणा, डॉ प्रकाश धायल, नर्सिंग ऑफिसर सावर सिंह, मोतीराम बिजारणियां, अशोक शर्मा, सुधीर धायल, डॉ अजय सक्सेना, ओमप्रकाश पूनिया, जयप्रकाश पुनिया, घीसालाल देवंदा, गणपत महरिया,झाबर सिंह निठारवाल, सोहन सिंह निठारवाल, ज्ञानचंद महरिया, रामअवतार देवंदा, जयप्रकाश देवंदा मौजूद रहे। शिविर के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए, रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान भी करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। शिविर में आए हुए अतिथियों ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र, पानी के कैंपर व सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट वितरित किए।