– कैंसर अस्पताल में मरीजों को लूटने के साथ सरकार को लगा रहे हैं चूना
बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से आज कलेक्टर कार्यालय के सामने कैंसर अस्पताल में नियुक्त डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल और डॉ. मुकेश सिंघल का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने इन दोनों चिकित्सकों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
उन्होंने बताया कि डॉ. मुकेश सिंघल भी कैंसर अस्पताल में आने वाले रोगियों को लूटते हैं। ये दोनों चिकित्सक कैंसर रोगियों को जांच करवाने के लिए अपनी चहेती पैथोलॉजी लैब पर भेजते हैं, जहां इन दोनों चिकित्सकों के कमीशन निर्धारित हैं।
डॉ. मुकेश सिंघल ने सादुल कॉलोनी में एक मेेडिकल स्टोर को अपना ठिकाना बना रखा है, जहां पर ये कैंसर रोगियों को देखते हैं और वहीं मेडिकल स्टोर पर से दवाइयां खरीद करवाते हैं।
इन दोनों चिकित्सकों के खिलाफ पहले कई बार जिला प्रशासन और पीबीएम प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल और डॉ. मुकेश सिंघल के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा गया है, साथ ही संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा और कलेक्टर नमित मेहता को भी दिया गया है। अगर अब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इन दोनों चिकित्सकों के काले कारनामों को बयां करते समस्त दस्तावेज सीएमओ, मुख्य सचिव और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में व्यक्तिगत रूप से दिए जाएंगे।